
Pakistani Cricketer in IPL: वो 7 पाकिस्तानी खिलाड़ी, जो IPL और PSL दोनों में मचा चुके हैं गदर
AajTak
IPL 2023 सीजन का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा. मगर इससे पहले आज हम आपको बताएंगे ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो पीएसएल के अलावा आईपीएल में भी खेल चुके हैं.
Pakistani Cricketer in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को होगा. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा. गुजरात की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है, जिन्होंने अपने पहले ही सीजन 2022 में टीम को चैम्पियन बनाया है.
हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी खत्म हुई है. पीएसएल में शाहीन शाह आफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है. मगर इससे पहले आज हम आपको बताएंगे ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो पीएसएल के अलावा आईपीएल में भी खेल चुके हैं.
आईपीएल में खेल चुके हैं 11 पाकिस्तानी खिलाड़ी
यह 7 खिलाड़ी शाहिद आफरीदी, सोहैल तनवीर, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, कामरान अकमल, उमर गुल और मोहम्मद हफीज हैं. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल और पीएसएल दोनों ही टूर्नामेंट में धमाल मचाया है. इनके अलावा 4 और पाकिस्तानी खिलाड़ी रहे हैं, जो सिर्फ IPL में ही खेले हैं. पीएसएल नहीं खेल सके.
दरअसल, आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था. तब पाकिस्तान के कुल 11 खिलाड़ी आईपीएल में खेले थे. जबकि PSL का पहला सीजन 2016 में खेला गया था. तब आईपीएल खेलने वाले इन 11 में से सिर्फ 7 ही प्लेयर पीएसएल में खेल सके थे.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












