
Pakistan vs New Zealand Test: मेहमानों के सामने पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल! फ्री में बांटने पड़ रहे मैच के टिकट
AajTak
पाकिस्तान टीम इन दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में दो टेस्ट की सीरीज खेल रही है. पहले मैच में मेहमान न्यूजीलैंड टीम ने बढ़त बना ली है. जबकि मैच में स्टेडियम पूरी तरह से खाली नजर आ रहे हैं. मुश्किल से 100 दर्शक भी स्टेडियम में नहीं दिख रहे हैं.
Pakistan vs New Zealand Test: पाकिस्तान में कई सालों के बाद क्रिकेट की बहार देखने को मिल रही है. मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था. उसके बाद पाकिस्तान में विदेशी टीमों ने आना ही बंद कर दिया था. बड़ी मुश्किल से कुछ सालों पहले ही पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हुई है. मगर इसके बाद भी पाकिस्तान में दर्शकों के बीच मैच को लेकर जरा भी उत्सुकता नजर नहीं आ रही है.
इस समय न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. मगर कराची में स्टेडियम पूरी तरह से खाली नजर आ रहा है. मुश्किल से करीब 100 दर्शक ही दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में मेहमान टीम के सामने पाकिस्तान को बेइज्जत होना पड़ा है.
सीरीज का दूसरा मैच भी कराची में ही होगा
यही वजह है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के सभी टिकट फ्री बांटने का फैसला किया है. बता दें कि सीरीज के दोनों मैच कराची में ही खेले जाने हैं. पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जा रहा है. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 2 जनवरी से खेला जाएगा. इसमें फैन्स को टिकट के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी.
पीसीबी के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने पाकिस्तानी मीडिया संस्थान डॉन से कहा कि यह फ्री टिकट भी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही दिए जाएंगे. बताया गया है कि कराची स्टेडियम में जावेद मियांदाद और हनीफ मोहम्मद स्टैंड को वीआईपी दर्जा मिला है. ऐसे में उनकी टिकट के लिए 500 रुपये देना पड़ेगा. बाकी टिकट्स फ्री ही रहेंगी.
न्यूजीलैंड ने बनाई पाकिस्तान पर लीड

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












