
Pakistan Team ODI World Cup: भारत पहुंचते ही पाकिस्तान को सताया टर्निंग ट्रैक का डर, कर डाली ये बड़ी डिमांड
AajTak
आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम भारत पहुंच चुकी है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इसके बाद वह 10 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ेगी.
आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम बुधवार(27 सितंबर) को हैदराबाद पहुंच गई. पाकिस्तानी टीम के दो खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी प्लेयर पहली बार भारत दौरे पर आए हैं. इससे पहले मोहम्मद नवाज और आगा सलमान ही भारत आ पाए थे. कप्तान बाबर आजम का भी यह पहला दौरा है.
हैदराबाद पहुंचने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी आज से अभ्यास में जुट जाएंगे. पाकिस्तान 29 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगा. फिर उसे अपना दूसरा अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को हैदराबाद में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इसके बाद वह 10 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ेगी. पाकिस्तान टीम के ये दोनों मुकाबले हैदराबाद में ही खेले जाएंगे.
A warm welcome in Hyderabad as we land on Indian shores 👏#WeHaveWeWill | #CWC23 pic.twitter.com/poyWmFYIwK
इसी बीच ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तानी टीम ने प्रैक्टिस के लिए टॉप क्लास स्पिनर्स की डिमांड की है. साथ ही पाकिस्तान टीम ने अभ्यास के लिए ज्यादा पिच दिए जाने की गुजारिश की है. पाकिस्तान खिलाड़ी स्पिनर्स के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करना चाहते हैं क्योंकि भारतीय पिचों पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है. हैदराबाद का मैदान भी इससे अछूता नहीं है, जहां पाकिस्तान टीम को शुरुआती दो मैच खेलने हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को प्रैक्टिस के लिए 7-7 पिच दिए गए हैं.
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











