
Pakistan chances for WC Semi final 2023: पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर? इस समीकरण से बाबर को उम्मीद, पड़ोसी मुल्क को दुआ की दरकार
AajTak
Pakistan ICC World cup 2023 semi final Scenario: क्या वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से पाकिस्तान बाहर हो चुका है. क्या कोई ऐसा समीकरण है, जिससे बाबर आजम एंड कंपनी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. वैसे अब पाकिस्तान की किस्मत सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरों के सहारे है.
Can Pakistan qualify for World Cup semi final 2023: एडेन मार्करम (91) की धाकड़ बल्लेबाजी और केशव महाराज (7) के विनिंग शॉट से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैच में शुक्रवार (27 अक्टूबर) को पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉप पर काबिज हो गई थी. अफ्रीकी टीम ने अब तक इस वर्ल्ड कप के 6 में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है. उसे केवल नीदरलैंड्स के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर भारत और नंबर 3 पर न्यूजीलैंड है.
चूंकि पाकिस्तान टीम ने अब तक वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले खेले हैं और उसे दो में जीत मिली है, वहीं 4 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. बाबर आजम एंड कंपनी का नेट रन रेट (NRR) भी बेहद खराब है. ऐसे में अब बड़ा सवाल उठ रहा है क्या पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. समीकरणों का जाल कुछ ऐसा है कि पाकिस्तान टीम अब भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है.क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज
बाबर आजम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करनी होगी दुआ
वैसे अब तो ऐसा नहीं लग रहा है कि पाकिस्तान 2023 वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में पहुंच पाएगा, लेकिन बाबर आजम की टीम के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की थोड़ी बहुत संभावना अभी भी मौजूद है. ऐसा करने के लिए, पाकिस्तान को पहले बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अपने बाकी तीन मैच जीतने होंगे. यानी कुल मिलाकर पाकिस्तानियों को अपनी टीम के लिए दुआ करनी होगी.
एकबारगी को यह मान लेते हैं कि पाकिस्तान अपने शेष तीन मैच जीतता है उसका सफर लीग राउंड में 10 अंकों के साथ अपना सफर खत्म करेगा. यह उन्हें सेमीफाइनल में ले जाने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है. भारत और साउथ अफ्रीका के पास पहले से ही 10 प्वाइंट्स हैं, जबकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास आठ-आठ अंक हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












