
Pak Vs Hkg Asia Cup: 'हॉन्ग कॉन्ग को हल्के में ना लेना', इंजमाम उल हक की पाकिस्तानी टीम को वॉर्निंग
AajTak
पाकिस्तान को शुक्रवार (2 सितंबर) को हॉन्ग कॉन्ग से मुकाबला करना है. पाकिस्तान अगर यह मैच जीतता है, तो वह सुपर-4 में पहुंच जाएगा और उसका चार सितंबर को भारत से मुकाबला होगा. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने अपनी टीम को चेतावनी दी है कि वह हॉन्ग कॉन्ग को हल्के में ना लें.
एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान ऐसी टीमें बनी हैं जिन्होंने सबसे पहले सुपर-4 में जगह बना ली है. अब हर किसी की नज़र पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के मैच पर है, क्योंकि जो भी टीम यहां जीतेगी उसका मुकाबला 4 सितंबर को भारत से होगा. वैसे पाकिस्तान को ही इस मैच के लिए फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन खेल में कुछ भी हो सकता है. इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने अपनी टीम को वॉर्निंग दी है और कहा है कि हॉन्ग कॉन्ग को बिल्कुल भी हल्के में ना और पूरी तैयारी के साथ ही मैदान में उतरें. बता दें कि 2 सितंबर को शारजाह में पाकिस्तान-हॉन्ग कॉन्ग का मुकाबला होना है. इंजमाम उल हक ने कहा कि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हैदर अली को टीम में जगह मिलनी चाहिए, साथ ही टीम को हॉन्ग कॉन्ग को हल्के में नहीं लेना चाहिए. इंजमाम का कहना है कि पाकिस्तानी टीम इस वक्त शोएब मलिक जैसे बल्लेबाज को मिस कर रही है.पाकिस्तान को पहले मैच में मिली थी हार एशिया कप में पाकिस्तान ने अभी तक एक ही मैच खेला है, जिसमें उसे भारत के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. 28 अगस्त को हुए उस मैच में पाकिस्तान ने 147 का स्कोर बनाया था, जवाब में हार्दिक पंड्या की 33 रनों की तूफानी पारी के दमपर भारत ने इस स्कोर को 20वें ओवर में पा लिया था. टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ यह पहला मैच था, जिसमें भारत ने अपनी हार का बदला लिया था. हालांकि, 4 सितंबर को दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं. क्योंकि चार सितंबर को सुपर-4 में ग्रुप-ए में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम का मैच होगा.
अगर हॉन्ग कॉन्ग की बात करें तो उसे भी भारत के हाथों ही हार झेलनी पड़ी है. भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात दी. टीम इंडिया ने 31 अगस्त को हुए मैच में 192 का स्कोर बनाया था, जवाब में हॉन्ग कॉन्ग 152 रन ही बना पाया. ग्रुप-ए में से अभी तक भारत ही सुपर-4 में पहुंचा है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












