
OTT Release: Bhaukaal 2 से 36 Farmhouse तक, इस वीकेंड पर लें इन वेब सीरीज और फिल्मों का मजा
ABP News
OTT Movies & Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई फिल्में (Movies) और वेब सीरीज (Web Series) रिलीज होने जा रही हैं जिन्हें इस वीकेंड पर एंजॉय किया जा सकता है. आिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Upcoming Web Series & Films: आज के समय में हर कोई एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा लेता है. हर हफ्ते अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करती हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म की खास बात ये है कि आपको एक साथ कई तरह की फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं. इस हफ्ते भी कई वेब सीरीज और फिल्में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं जिन्हें आप वीकेंड पर एंजॉय कर सकते हैं. इस हफ्ते मोहित रैना (Mohit Raina) की भौकाल 2 (Bhaukaal 2) से अनपॉज्ड (Unpaused) रिलीज जैसी कई सीरीज रिलीज हो रही हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
36 फार्महाउससुभाष घई (Subhash Ghai) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म 36 फार्महाउस (36 Farmhouse) जी5 पर 21 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज में विजय राज (Vijay Raj), संजय मिश्रा, बरखा सिंह, अमोल पराशर सहित कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
