
OTT प्लटफॉर्म पर डेब्यू को लेकर बोले शाहिद कपूर- इससे घबराहट हो रही है
ABP News
‘ओटीटी’ प्लेटफॉर्म पर डेब्यू को लेकर शाहिद कपूर ने बताया है कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं. शाहिद कपूर 2019 में आई फिल्म ‘कबीर सिंह’ के दो साल पूरे होने के मौके पर प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए लाइव आए थे.
‘ओटीटी’ मंच पर अपनी नई पारी का आगाज करने जा रहे अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि इसको लेकर उन्हें थोड़ी घबराहट है. ‘जब वी मेट’, ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में कर चुके अभिनेता राज निदीमोरू और कृष्णा डीके की एक वेब सीरिज में नजर आएंगे, जिसका नाम अभी नहीं रखा गया है. राज निदीमोरू और कृष्णा डीके को हाल ही में उनकी वेब सीरिज ‘द फैमिली मैन’ के लिए काफी सराहना मिली है. इंस्टाग्राम पर सोमवार शाम एक लाइव सेशन के दौरान कपूर ने कहा कि फिल्मों में उन्हें मिली सराहना ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर उनकी सफलता सुनिश्चित नहीं कर सकती.More Related News
