
Omicron: कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक, देखें कितना खतरनाक है ओमीक्रॉन
AajTak
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका से निकलकर अब तक 11 से ज़्यादा देशों में पहुंच चुका है. ये नया वेरिएंट अफ्रीका से हवाई यात्रा करने वाले लोगों के ज़रिए फैल रहा है. अब सवाल ये है कि क्या भारत सरकार को भी अफ्रीका से आने वाली फ्लाइट्स पर बैन लगाना चाहिए. फिलहाल भारत मे नये वेरिएंट का कोई केस नहीं है लेकिन केंद्र सरकार ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है. अब राज्यों की सरकारों ने भी नये वेरिएंट के खिलाफ एक एक्शन प्लान तैयार कर लिया है जिसकी शुरूआत एयरपोर्ट्स से होगी. महाराष्ट्र सरकार ने अफ्रीका से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. देखें कितना खतरनाक है ओमीक्रॉन.

तीनों सेनाओं की महिला अधिकारियों ने अरब सागर में करीब चार सप्ताह तक चलने वाली चुनौतीपूर्ण समुद्री यात्रा पूरी की. यह यात्रा कठिन परिस्थितियों में हुई, जिसमें महिला अधिकारी ने अपनी क्षमता और साहस का परिचय दिया. इस समुद्री प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद लौटने वाली महिला अधिकारियों से विशेष बातचीत की. देखें.

पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए आतंकियों की घुसपैठ को लेकर खुफिया सूत्रों ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. पाकिस्तानी सेना और ISI मिलकर आतंकवादियों के लिए खतरे की साजिश रच रहे हैं. इसके लिए कंक्रीट और डबल डेकर बंकर बनाए गए हैं. इस घुसपैठ नेटवर्क में मेड इन चाइना और मेड इन टर्की के हथियारों और सर्विलांस सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पाकिस्तान ने परमाणु बम पर अपनी एक अहम पॉलिसी का खुलासा किया है. पाकिस्तान ने माना है कि वो परंपरागत युद्ध में भारत से नहीं जीत सकता है, इसलिए वो 'नो फर्स्ट यूज' पॉलिसी पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा है. सीनियर पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी ने कहा है कि पाकिस्तान का परमाणु बम अमेरिका और इजरायल के खिलाफ नहीं बल्कि भारत के खिलाफ है.










