
Obed McCoy, IND vs WI T20: टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटा 6.3 फीट का ये बॉलर, वेस्टइंडीज के लिए रच दिया इतिहास
AajTak
वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को सीरीज के दूसरे टी20 मैच 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. दूसरे मुकाबले में 6.3 फीट की हाइट रखने वाले पेसर ओबेड मैकॉय ने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया पर कहर बरपा दिया था. उन्होंने 4 ओवर की अपनी गेंदबाजी में 17 रन देकर 6 विकेट झटके...
Obed McCoy IND vs WI T20: वेस्टइंडीज ने अपने ही घर में टीम इंडिया के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीत लिया. इसी के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. सीरीज के इस दूसरे मैच में जीत के हीरो तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय रहे.
6.3 फीट की हाइट रखने वाले पेसर मैकॉय ने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया पर कहर बरपा दिया था. उन्होंने 4 ओवर की अपनी गेंदबाजी में 17 रन देकर 6 विकेट झटके. साथ ही एक ओवर मेडन भी किया. इस तरह मैकॉय वेस्टंइडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम रन देकर ज्यादा विकेट लेने वाले पहले बॉलर बन गए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग स्पेल करने वाले विंडीज के प्लेयर
6/17 - ओबेड मैकॉय v इंडिया, 2022 5/15 - कीमो पॉल v बांग्लादेश, 2018 5/26 - डेरेन सैमी v जिम्बाब्वे, 2010 5/27 - जेसन होल्डर v इंग्लैंड, 2022 5/28 - ओशाने थॉमस v श्रीलंका, 2020
#obedmccoy obed McCoy six wickets vs Ind pic.twitter.com/eQRNXM2Hnb
मैकॉय ने इस तरह मैच में विकेट झटके

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












