
November में लगेगा साल का Next Eclipse, जानें कब और कहां देगा दिखाई
Zee News
10 जून को सूर्य ग्रहण लगने के बाद अब अगला ग्रहण नवंबर में लगेगा. यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. इसके बाद साल का आखिरी ग्रहण और दूसरा सूर्य ग्रहण दिसंबर में लगेगा.
नई दिल्ली: खगोल विज्ञान और ज्योतिष (Astrology) दोनों के ही लिहाज से सूर्य और चंद्र ग्रहण बहुत अहम होते हैं. 10 जून को साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगा. इससे कुछ ही दिन पहले 26 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा था. इस साल कुल 4 ग्रहण लगने हैं जिनमें से 2 लग चुके हैं. अब इस साल का एक चंद्र ग्रहण (Moon Eclipse) और एक सूर्य ग्रहण लगना बाकी हैं. कल का ग्रहण देश में आंशिक तौर पर ही दिखाई दिया था, लिहाजा इसका सूतक काल भी नहीं माना गया. जानते हैं कि अब अगला ग्रहण (Next Eclipse In 2021) कब और कैसा होगा. इस साल का अगला ग्रहण नवंबर (November 2021) में लगेगा. यह साल का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. 19 नवंबर, 2021 को लगने वाला यह चंद्र गहण भी इस सूर्य ग्रहण की तरह देश में आंशिक तौर पर ही दिखाई देगा. इसे यूरोप के अधिकांश हिस्सों में, एशिया के अधिकांश हिस्सों में, ऑस्ट्रेलिया, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक में देखा जा सकेगा.More Related News
