
Nothing Phone 1 बेचकर कितना कमा रही है कंपनी? प्रॉफिट का हुआ खुलासा, इतने में बनता है फोन
AajTak
Nothing Phone 1: साल 2022 के सबसे ज्यादा चर्चा वाले फोन की बात होगी, तो इस बार iPhone 14 सीरीज का नाम सामने नहीं आएगा. बल्कि Nothing Phone 1 टॉप पर मिलेगा. इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने काफी ज्यादा हाइप बनाया. मगर इस फोन से कंपनी को फायदा कितना हो रहा है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Nothing Phone 1 इस साल लॉन्च हुए कुछ बेहतरीन फोन्स में से एक है. हालांकि, इस फोन के लॉन्च से पहले काफी ज्यादा भूमिका तैयार की गई. इसे इतना हाइप दिया गया मानों एंड्रॉयड की दुनिया का आईफोन लॉन्च हो रहा हो. कंपनी ने भी इस फोन को कुछ ऐसा ही प्रोजेक्ट किया. स्मार्टफोन काफी यूनिक डिजाइन के साथ आता है.
इस फोन को Carl Pei की कंपनी नथिंग के लॉन्च किया. कार्ल पहले वनप्लस के प्रमुख थे और कई बेहतरीन फोन्स उनके नेतृत्व में मार्केट में आए. लॉन्च के बाद भी इस हैंडसेट का बज्ज कम नहीं हुआ. इसकी वजह 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, ग्लोइंग LED डिजाइन और इसकी कीमत है.
हाल में कार्ल ने इस फोन को iPhone 14 के साथ कंपेयर करते हुए एक वीडियो YouTube पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने Nothing Phone 1 की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट और फ्रॉफिट मार्जिन की बात कही है.
Carl Pei ने बताया कि इस स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट 360 डॉलर (लगभग 29,300 रुपये) है. भारत में कंपनी ने इस फोन को 32,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था.
कार्ल ने इस वीडियो में स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट और प्रॉफिट मार्जिन दोनों की डिटेल्स डॉलर में दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें एक डिवाइस की बिक्री पर औसत 88 डॉलर का मार्जिन आता है.
इस मार्जिन में उन्हें लॉजिस्टिक कवर और अपने ऐमेजॉन, नेटवर्क कैरियर जैसे पार्टनर चैनल्स से भी मार्जिन शेयर करना होता है. कंपनी के टॉप एक्जीक्यूटिव की मानें तो इन सभी मार्जिन के बाद उनका प्रॉफिट 'जीरो' रहता है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.










