
Nokia G50 और Nokia T20 की लॉन्चिंग को लेकर बड़ी खबर, इन फीचर्स के साथ आ रहा स्मार्टफोन
Zee News
Nokia: स्मार्टफोन निर्माता ने हाल ही में नोकिया सी01 प्लस लॉन्च किया है. यह फोन सोमवार से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है.
नई दिल्ली: एचएमडी ग्लोबल (HMD Global), नोकिया फोन के गृह ने 6 अक्टूबर के लिए एक नए प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट सेट की पुष्टि की है. इवेंट के दौरान, स्मार्टफोन निर्माता कुछ नए फीचर्स से लैस स्मार्टफोन और साथ ही एक टैबलेट लॉन्च कर सकता है.
जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर अफवाहें सच होती हैं तो हमें नोकिया जी 50 5जी (Nokia G50 5G) स्मार्टफोन और टी20 एंड्रॉइड टैबलेट (Nokia T20 Android Tablet) की शुरुआत को देखना चाहिए.
More Related News
