
Nobel Prize 2022: नोबेल पुरस्कार विजेता को उठाकर तालाब में क्यों फेंक दिया?
AajTak
'द नोबेल प्राइज' के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें कुछ लोग नोबेल प्राइज विनर स्वांटे पाबो को उठाते हैं और फिर तालाब में फेंक देते हैं. पाबो को हाल ही में निएंडरथल जीनोम पर आसाधारण रिसर्च के लिए नोबेल प्राइज दिया गया था.
हर साल नोबेल पुरस्कार असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थानों को दिया जाता है. जिसे स्वीडन के साइंटिस्ट अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 में शुरू किया गया था. दुनियाभर में अपनी बुद्धि और क्षमता का लोहा मनवाले लोगों को नोबेल पुरस्कार से नवाजा जाता है, जिसका मिलना किसी संस्था या व्यक्ति के लिए सपने से कम नहीं है. स्वीडन के वैज्ञानिक Svante Paabo को मेडिसिन में उनकी रिसर्च के लिए नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया है. उन्होंने विलुप्त होमिनिन और मानव विकास के जीनोम से संबंधित कई मुद्दों पर गहन रिसर्च की थी. लेकिन उनका स्वागत तालाब में फेंककर किया गया. आइए जानते हैं क्या है वजह?
8 अक्टूबर को द नोबेल प्राइज के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें कुछ लोग नोबेल प्राइज विनर स्वांटे पाबो को उठाते हैं और फिर तालाब में फेंक देते हैं. वीडियो देखने से बिल्डिंग के पास बने इस तालाब का पानी गंदा दिख रहा है जिसमें कुछ झाड़ियां भी हैं. इस बीच वहां खड़े कुछ लोग अपने कैमरे से पाबो की तस्वीर भी लेते दिख रहे हैं. हालांकि मामला कुछ और ही है.
Our new medicine laureate Svante Pääbo made a splash when his colleagues at @MPI_EVA_Leipzig threw him into a pond. Normally throwing a colleague into the pond happens when somebody receives a PhD, and they wanted to do it for Pääbo's #NobelPrize as well. Video: Benjamin Vernot pic.twitter.com/SaHAxfwRID
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में साफ लिखा है कि हमारे नए नोबेल पुरस्कार विजेता स्वांटे पाबो ने तब धूम मचाई जब उनके सहयोगियों ने @MPI_EVA_Leipzig (मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर इवोल्यूशनरी एंथ्रोपोलॉजी जर्मनी के लीपजिग में स्थित एक शोध संस्थान है, जो मानव समेत बाकी प्राइमेट्स के इतिहास और विकास पर रिसर्च कराती है.) के एक तालाब में फेंक दिया. आमतौर पर तालाब में तब फेंका जाता है जब कोई पीएचडी डिग्री प्राप्त करता है. लेकिन उनके साथी पाबो के #NobelPrize के लिए भी करना चाहते थे.
बता दें कि पाबो ने लंबे समय तक निएंडरथल जीनोम पर काम किया है. वे मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर इवोल्यूशनरी एंथ्रोपोलॉजी मेंजेनेटिक्स विभाग के निदेशक के रूप में भी काम कर चुके हैं. उनके इसी अद्भुत योगदान के लिए इस साल उन्हें नोबेल प्राइज देने का फैसला हुआ है. पिछले साल चिकित्सा के क्षेत्र में डेविड जूलियस और आर्डेन पैटामूटियम को नोबेल पुरस्कार दिया गया था.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.









