
NIRF Rankings 2024: ओपन यूनिवर्सिटीज में IGNOU का पहला स्थान, इन कैटेगरीज में टॉप पर IIT मद्रास
AajTak
NIRF Rankings 2024: देश की ओपन यूनिवर्सिटीज NIRF 2024 रैंकिंग में इग्नू के बाद नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी, कोलकाता ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि डॉ बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
NIRF Rankings 2024 Open Universities: शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी ताजा राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 में इस साल तीन नई कैटेगरी जोड़ी हैं. इनमें राज्य विश्वविद्यालय (state universities), कौशल विश्वविद्यालय (skill universities) और ओपन विश्वविद्यालय (open universities) कैटेगरी को शामिल किया गया है. पहली बार जारी हुई देश की ओपन यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) को पहला स्थान मिला है.
देश की ओपन यूनिवर्सिटीज NIRF 2024 रैंकिंग में इग्नू के बाद नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी, कोलकाता ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि डॉ बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद ने तीसरा स्थान हासिल किया है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीते सोमवार को नई दिल्ली में एनआईआरएफ रैंकिंग के नौवें संस्करण में यह सम्मान प्रदान किया.
इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने ओपन यूनिवर्सिटी श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय को दिया गया यह पुरस्कार हासिल किया. शिक्षा मंत्री ने हाशिए पर पड़े समुदायों, विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने और इस प्रकार लैंगिक समानता को बढ़ावा देने में इग्नू जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) की महत्वपूर्ण भूमिका की भी प्रशंसा की.
NIRF Rankings 2024: कैटेगरी वाइज टॉप संस्थानों की लिस्ट
इग्नू ने की हिंदी-तमिल राष्ट्रीय संगोष्ठी की घोषणा
इग्नू के पत्रकारिता एवं नवीन मीडिया अध्ययन विद्यापीठ ने हिंदी एवं तमिल भाषा में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी की घोषणा की है. देश में अपनी तरह की पहली और अनूठी यह ऑनलाइन संगोष्ठी हिंदी माह के दौरान 27 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली है. इस आयोजन के लिए हिंदी एवं तमिल मीडिया के विभिन्न आयामों पर आधारित शोध-पत्रों को आमंत्रित किया गया है. केवल हिंदी और तमिल भाषा में लिखे गए शोध पत्रों को ही इस संगोष्ठी में स्थान दिया जाएगा.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.









