
NEET पेपर लीक: सुराग की तलाश में पटना की बेऊर जेल पहुंची CBI, आरोपियों से पूछताछ
AajTak
NEET पेपर लीक मामले पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अलावा केंद्र और राज्य सरकार इस मामले पर सख्त है, लगातार जांच चल रही है, आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है.
पिछले कुछ दिनों से NEET पेपर लीक का मामला सुर्खियों में है. इससे जुड़ा नया अपडेट सामने आया है. CBI ने पटना के बेऊर जेल में बंद आरोपियों से भी पूछताछ की है. रिमांड पर लिए गए आरोपियों से मिले इनपुट के बाद जेल में ही बंद आरोपियों से पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों के अलग-अलग बयान में काफी अंतर पाया गया है लेकिन ज्यादातर आरोपियों ने पूछताछ में संजीव मुखिया और सिकंदर यादवेंदु का नाम लिया.
NEET पेपर लीक मामले पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अलावा केंद्र और राज्य सरकार इस मामले पर सख्त है, लगातार जांच चल रही है, आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है. सरकार ना किसी को फंसाने जा रही है और ना बचा रही है. जो भी सही होगा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आगे इस तरह के मामले ना सामने आएं.
ये चार किरदार खोलेंगे NEET पेपर लीक का राज!
सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद तेजी से एक्शन लिया है. बिहार के इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) ने अपनी जांच में हजारीबाग के जिस ओएसिस स्कूल से पेपर लीक का तार जोड़ा था, उस लीड पर काम करते हुए CBI संजीव मुखिया गिरोह के पूरे प्लान को सामने लाने में जुटी हुई है. सीबीआई ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान-उल-हक और वायस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में नीट पेपर लीक मामले पर विपक्ष का हल्ला बोल, देखें एक और एक ग्यारह
केंद्रीय जांच एजेंसी पहले से ही संजीव मुखिया के दो खास गुर्गों चिंटू और मुकेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. सीबीआई को आशंका है कि हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से ही NEET का पेपर लीक हुआ और इसमें एहसान-उल-हक और इम्तियाज आलम की भूमिका थी. लीक होने के बाद नीट परीक्षा का पेपर माफिया संजीव मुखिया तक पहुंचा.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










