
NCP पर कब्जे की जंग में साफ होगी तस्वीर? अजित और शरद पवार गुट कल करेंगे शक्ति प्रदर्शन
AajTak
महाराष्ट्र में कल का दिन इस सियासी घमासान में अहम साबित होने वाला है. दोनों खेमों ने कल की बैठक के लिए पूरी तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि इन बैठकों से ही पार्टी के भविष्य का फैसला होगा. ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि एक ही दिन में दोनों गुटों की बैठक है. ऐसे में जिसकी बैठक में ज्यादा संख्याबल हुआ, सीधे तौर पर वो ही दल NCP होने के अपने दावे को पक्का कर सकेगा.
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान में कल का दिन यानी 5 जुलाई एक अहम दिन साबित हो सकता है. इसकी वजह है दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन. 5 जुलाई को NCP के दोनों गुटों (अजित और शरद पवार खेमा) की अहम बैठक है. जहां अजित पवार ने सुबह 11 बजे बांद्रा के एमईटी कॉलेज में पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है, तो वहीं शरद पवार ने दोपहर 1 बजे नरीमन पॉइंट पर वाई.बी. चव्हाण केंद्र में सभी विधायकों, सांसदों और जिले से लेकर तालुका स्तर तक सभी रैंक और इकाइयों के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है.
ऐसे में कल का दिन इस सियासी घमासान में अहम साबित होने वाला है. दोनों खेमों ने कल की बैठक के लिए पूरी तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि इन बैठकों से ही पार्टी के भविष्य का फैसला होगा. ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि एक ही दिन में दोनों गुटों की बैठक है. ऐसे में जिसकी बैठक में ज्यादा संख्याबल हुआ, सीधे तौर पर वो ही दल NCP होने के अपने दावे को पक्का कर सकेगा.
संख्याबल दिखाने के लिहाज से अहम है यह बैठक
बुधवार को होने वाली इस बैठक के लिए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने आधिकारिक पत्र जारी किया है. साथ ही एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल ने एक वीडियो जारी कर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में पार्टी बैठक में शामिल होने की अपील की है. नवनियुक्त मुख्य व्हिप जितेंद्र आव्हाड ने सभी विधायकों को कल पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए व्हिप भी जारी किया है.
दूसरी ओर, शरद पवार से अलग होकर अजित पवार के समर्थन वाले गुट एनसीपी के प्रदेश महासचिव शिवाजीराव गर्जे ने भी कल बांद्रा में होने वाली बैठक बुलाने का आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है. यह पत्र सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिले से तालुका स्तर तक सभी फ्रंटल इकाइयों के पार्टी प्रतिनिधियों को डिप्टी सीएम अजीत पवार, नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, राज्य इकाई प्रमुख सुनील तटकरे और मंत्री छगन भुजबल के नेतृत्व में इस बैठक में भाग लेने के लिए संबोधित किया गया है.
शरद पवार के फोटो पर भी तकरार

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










