
MP: इंदौर में 400 नकली रेमडेसिविर के साथ एक शख्स गिरफ्तार
AajTak
आरोपी का संबंध पीथमपुर की एक फार्मा कंपनी से भी निकला है. अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी ने क्या किसी को इससे पहले इंजेक्शन बेचे तो नहीं हैं.
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला इंदौर शहर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इंदौर में बीते दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मारामारी की तस्वीरें भी सभी के सामने थीं. लेकिन ऐसे में अब मुनाफाखोर इसका फायदा उठाने की जुगत में लग गए हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप को इंदौर में बेचने की कोशिश में था. क्राइम ब्रांच ने विनय त्रिवेदी नाम के शख्स को खंडवा रोड से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 16 बॉक्स बरामद किए गए हैं. एक बॉक्स में 25 वायल थे. वहीं 16 बॉक्स में कुल मिलाकर 400 वायल निकले. एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच गुरु प्रसाद पराशर ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो यह इंजेक्शन हिमाचल प्रदेश से लेकर आया है. आरोपी का संबंध पीथमपुर की एक फार्मा कंपनी से भी निकला है. अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी ने क्या किसी को इससे पहले इंजेक्शन बेचे तो नहीं हैं. वहीं ड्रग कंट्रोलर विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या इसे बाजार में बेचने से पहले किसी तरह की रिसर्च भी की गई है या नहीं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर फिलहाल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में ही सामने आए हैं और इंदौर में ही कोरोना से ही सबसे ज्यादा मौत हुई है.ये भी पढ़ें:
जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










