
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने खरीदी नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार, तीन सेकंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार
AajTak
टीम इंडिया के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को ही रेड कलर की जगुआर एफ-टाइप (Jaguar F-Type) कार खरीदी है. यह एक स्पोर्ट्स कार है, जो 3.7 सेकंड में ही 100 की रफ्तार पकड़ लेती है. शमी के पास और भी कई लग्जरी कारें हैं...
Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों क्रिकेट से दूर आराम कर रहे हैं. मगर इसी बीच उन्होंने अपने लिए एक नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार खरीदी है. वनडे क्रिकेट में 150 विकेट की उपलब्धि हासिल करने के बाद शमी ने खुद को यह कार गिफ्ट दी है.
दरअसल, भारत के स्पीड स्टार शमी ने शुक्रवार को ही रेड कलर की जगुआर एफ-टाइप (Jaguar F-Type) कार खरीदी है. यह एक स्पोर्ट्स कार है, जो 3.7 सेकंड में ही 100 की रफ्तार पकड़ लेती है.
एक करोड़ से ज्यादा कीमत है कार की
इस नई स्पोर्ट्स कार का पावरफुल इंजिन V8 331 kW है, जिसके कारण ही ये कार इतने कम सेकंड में 100 की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार की शोरूम कीमत 98.13 लाख रुपए है. ऑनरोड यह कार एक करोड़ से ज्यादा कीमत की होगी. इस कार में 8 स्पीड तक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं.
31 साल के शमी ने यह कार शिवा मोटर्स से खरीदी है. कार के साथ शमी और शिवा मोटर्स के डायरेक्टर अमित गर्ग ने फोटो खिंचवाई. अमित गर्ग ने ही कार की चाबी शमी को सौंपी. इसके फोटो अमित ने ही अपने लिंकडिन अकाउंट से शेयर किए हैं. इसी के साथ शमी ने अपने साइन की हुई एक बॉल भी अमित गर्ग को गिफ्ट दी. यह सभी फोटो अमित ने शेयर किए.
हाल ही रॉयल एन्फील्ड की दिखाई थी झलक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










