
Mithali Raj: टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अडानी की टीम ने बनाया मेंटर
AajTak
मिताली राज मगि प्रीमियर लीग (WPL) में भाग नहीं लेंगी. मिताली को गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम का मेंटर और सलाहकार नियुक्त किया है. मिताली राज ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायनमेंट ले लिया था. मिताली राज ने भारत के लिए 12 टेस्ट के अलावा232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की ओर से मार्च-अप्रैल के दौरान वूमेन्स प्रीमियर लीग का आयोजन है. बीसीसीआई की ओर से चंद दिनों पहले इसके लिए पांचों टीमों के नाम का भी ऐलान कर दिया गया था. मों की नीलामी में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी पांच टीमों में सबसे महंगी थी जिसके लिए अडानी स्पोर्टलाइन ने 1289 करोड़ रुपये खर्च किए. अहमबाद फ्रेंचाजी ने अपनी टीम का नाम गुजरात जायंट्स रखा है.
अब गुजरात जायंट्स ने एक बड़ा फैसला लेता हुए टीम इंडिया की पूर्व कप्तान भारतीय कप्तान मिताली राज को अपनी टीम का मेंटर और सलाहकार नियुक्त किया है. महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन जुटाने वाली मिताली राज ने पिछले साल सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और अपने 23 साल लंबे करियर का अंत किया. मिताली टीम की मेंटोर के तौर पर गुजरात में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और खेल को जमीनी स्तर से बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी.
Adani Sportsline’s is jubilant to have on board Padma Shri and former Indian captain of the women’s national #cricket team, Mithali Raj as a mentor & advisor for the women’s premier league. We all are looking forward to scoring some great innings with this partnership. @M_Raj03
क्लिक करें- महिला IPL में होगा अडानी Vs अंबानी, दोनों ने खरीदीं टीमें, BCCI ने की करोड़ों की कमाई
मिताली राज ने शनिवार को कहा, 'महिला प्रीमियर लीग का शुरूआती सत्र महिला क्रिकेट के लिए शानदार कदम है और अडानी ग्रुप का शामिल होना खेल के लिये काफी बढ़ावा देने वाला है.' उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की इस शुरुआत से महिला क्रिकेट के विकास में मदद मिलेगी और युवा खिलाड़ी भी पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित होंगी.
मिताली राज का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












