
Maruti ने दिया झटका! इतनी महंगी हो गई भारतीयों की पसंदीदा कार, Grand Vitara के भी बढ़े दाम
AajTak
Maruti Price Hike: मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार Wagon R की कीमत में 14,000 रुपये तक का इजाफा करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी ने Grand Vitara और Eeco के भी दाम बढ़ाने की घोषणा की है.
Maruti Suzuki Price Hike: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के प्राइस अपडेट करने का ऐलान किया है. इस साल ये तीसरी बार है जब कंपनी अपने कारों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. कंपनी ने आगामी 8 अप्रैल, 2025 से अपने कई कार मॉडलों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है. मारुति वैगनआर से लेकर ग्रांड विटारा तब सभी मॉडलों की कीमत में 2,500 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा.
क्यों बढ़ रही है कीमत:
कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी के अलग-अलग मॉडलों के निर्माण लागत और ऑपरेशनल खर्चे बढ़ने के कारण कारों की कीमत में ये इजाफा करना जरूरी हो गया था. इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतों को भी इस इजाफे की वजह बताया जा रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड को कंपनी ने कहा कि हालांकि, "कंपनी ने इस बात का लगातार प्रयास किया है कि इनपुट कॉस्ट और कीमतों का प्रभाव ग्राहकों पर कम से कम पड़े, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना जरूरी हो गया था."
कितनी बढ़ेगी कीमत:
मारुति सुजुकी का कहना है कि, कीमतों में इजाफा अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा. कंपनी की मशहूर एसयूवी ग्रैंड विटारा की कीमत में 62,000 रुपये तक इजाफा होगा. वहीं कंपनी की सबसे सस्ती वैन Maruti Eeco की कीमत में तकरीबन 22,500 रुपये तक की वृद्धि होगी. मारुति की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली Wagon R की कीमत में 14,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी.
कंपनी ने कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx की कीमत में 2,500 रुपये, डिजायर टूर एस की कीमत में 3,000 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा. इसके अलवा मल्टी परपज व्हीकल्स XL6 और Ertiga पहले से 12,500 रुपये तक महंगी हो जाएंगी. भारतीयों की पसंदीदा है Wagon R...

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है











