
MARUTI का बड़ा प्लान! ला रही है नई तकनीक वाली CNG कारें, क्या TATA को मिलेगी चुनौती?
AajTak
Maruti Suzuki जल्द ही बाजार में नई अत्याधुनिक तकनीक वाली CNG कारों को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका एक टीजर भी जारी किया है. माना जा रहा है कि, कंपनी अपने सीएनजी कारों में Tata के ही तर्ज पर डुअल सिलिंडर तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है.
कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) व्हीकल पोर्टफोलियो के मामले में मारुति सुजुकी सेग्मेंट की लीडर है. लेकिन बीते कुछ सालों से हुंडई, टोयोटा और अब टाटा मोटर्स ने इस सेग्मेंट में तगड़ी सेंधमारी की है. बीते दिनों टाटा मोटर्स ने बाजार में देश की पहली सीएनजी ऑटोमेटिक (CNG Automatic) कार के तौर पर टिगोर और टिएगो को पेश कर सेग्मेंट में बड़ी बढ़त बना ली थी. इसके अलावा टाटा मोटर्स अपनी सीएनजी कारों में ट्विन सिलिंडर यानी कि दो सिलिंडर का इस्तेमाल कर ग्राहकों को बेहतर बूट स्पेस भी प्रदान कर रही है.
अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने सीएनजी पोर्टफोलियो को बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है. कंपनी आज सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली नई S-CNG रेंज का एक टीजर वीडियो भी जारी किया है. टीज़र वीडियो को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि, मारुति सुजुकी भी टाटा मोटर्स के ही तर्ज पर सीएनजी कारों में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है. ये भी कहा जा रहा है कि, कंपनी अपनी कारों में डुअल-सिलिंडर तकनीक को भी शामिल कर सकती है.
क्या कहता है टीजर:
Maruti Suzuki के आधिकारिक हैंडल द्वारा जारी किए गए टीजर पर गौर करें तो कंपनी का कहना है कि, वो ऐसी सीएनजी तकनीक को पेश करने जा रही है जिसका एक्सपीरियंस सबसे अनोखा होगा. इतना ही नहीं, इस तरह की टेक्नोलॉजी का अनुभव पहले कभी नहीं किया गया होगा. बता दें कि, इस समय मारुति सुजुकी के सीएनजी पोर्टफोलियो में 12 पैसेंजर कारें शामिल हैं. कंपनी का ये सीएनजी बेड़ा ऑल्टो के10 से शुरू होकर ग्रैंड विटारा तक जाता है.
SWIFT CNG का इंतजार:
हाल ही में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में अपनी फोर्थ जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया था. इस कार को बिल्कुल नए 1.2 लीटर 'Z' सीरीज इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है. कंपनी का कहना है कि, फर्स्ट जेनरेशन मॉडल की तुलना में नई स्विफ्ट का वजन तकरीबन 100 किग्रा तक कम हुआ है, साथ इस कार का माइलेज पहली स्विफ़्ट के मुकाबले दोगुना हो गया है. कंपनी का दावा है कि, नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट 25.72 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी. हालांकि अभी इस कार को केवल पेट्रोल वेरिएंट में ही पेश किया गया है और अब इसके CNG वेरिएंट का इंतजार है. तो पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इसके सीएनजी मॉडल को भी लॉन्च किया जाएगा.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












