
Mansukh Hiren Murder: एनआईए ने जब्त की काले रंग की ऑडी, Sachin Vaze है कार का मालिक
Zee News
मनसुख हिरेन की हत्या (Mansukh Hiren Murder Case) मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक काले रंग की ऑडी कार बरामद की है, जिसका मालिक सचिन वझे (Sachin Vaze) ही बताया जा रहा है.
मुंबई: एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक और मनसुख हिरेन की हत्या (Mansukh Hiren Murder Case) मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक और ऑडी कार बरामद की है. एनआईए को लंबे समय से काले रंग की ऑडी कार की तलाश थी, जिसका नंबर MH04 FZ6561 है. इस कार का मालिक सचिन वझे (Sachin Vaze) ही बताया जा रहा है. मनसुख हिरेन की हत्या में इस कार की क्या भूमिका है और इसका इस्तेमाल किसने किया? फिलहाल एनआईए इसकी जांच कर रही है. एनआईए (NIA) को इस बात का शक है कि सचिन वझे (Sachin Vaze) ने ऑडी कार का इस्तेमाल मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की मौत से ठीक पहले किया था. इससे पहले ATS ने भी NIA को सौंपी अपनी जांच रिपोर्ट में सचिन वझे के द्वारा एक ऑडी कार के इस्तेमाल की बात बताई थी.More Related News

Martyrs' Day 2023: भगत सिंह की आज यानी 23 मार्च को पुण्यतिथि है. इसे शहीदी दिवस के रूप में याद किया जाता है. भगत सिंह 23 साल की उम्र में फांसी पर झूल गए थे. 23 मार्च 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में भगत सिंह को क्रांतिकारी राजगुरु और सुखदेव के साथ फांसी की सजा मिली थी. भगत सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह बचपन से ही देश पर मर मिटने की बातें करते थे. वह 15 साल की उम्र में आजादी के आंदोलन में जुड़ गए थे. इससे उनका परिवार खुश नहीं था.