
Mahindra ने 21 साल बाद क्यों बदला अपना Logo, क्या हैं इसके मायने?
AajTak
Mahindra and Mahindra ने अपनी नई एसयूवी XUV700 की लॉन्चिंग से ठीक पहले अपना नया लोगो रिलीज किया है. कंपनी का ये नया लोगो काफी प्रीमियम लुक का है, आखिर क्या मायने हैं Mahindra के इस नए लुक के जानें यहां...
Mahindra and Mahindra ने अपना नया लोगो रिवील किया है. ये सबसे पहले कंपनी की आने वाली एसयूवी XUV700 पर दिखेगा. कंपनी के नए लोगो के साथ-साथ और क्या बदलने जा रहा है, क्या मतलब है इस ब्रांड मेकओवर का जानें यहां... Mahindra and Mahindra का जो मौजूदा लोगो ‘Road Ahead' है, उसे कंपनी ने 2000 में लॉन्च किया था. ये पहली बार 2002 में Scorpio पर नजर आया था. इस तरह कंपनी का लोगो अब 21 साल बाद बदलने जा रहा है. कंपनी की ओर से साफ किया गया है कि उसका नया लोगो सिर्फ ‘स्पोर्ट युटिलिटी व्हीकल’ यानी SUV के लिए यूज होगा. यानी कंपनी के ट्रैक्टर, ट्रक और अन्य कमर्शियल व्हीकल पर पुराना लोगो चलता रहेगा. ऐसे में ये कंपनी के कार बिजनेस को अलग इमेज देगा. वहीं ये लोगो दिखाता है कि कंपनी का फोकस SUV मार्केट पर है जिसके लिए कंपनी नई ब्रांड स्ट्रैटेजी अपना रही है.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












