
Mahakumbh 2025: वरदान नहीं श्राप का परिणाम है कुंभ... पुराणों में छिपी इस कहानी को नहीं जानते होंगे आप
AajTak
इस पूरी परंपरा के पीछे एक ऋषि का श्राप है जो आज वरदान बनकर हमारे सामने है. देवलोक से निकली इस परंपरा की धारा में मानवता के पुण्य का वरदान तो है ही, साथ ही यह नीति और नैतिकता की शिक्षा का आधार भी है. स्कंदपुराण में इस कथा का वर्णन है. इसके मुताबिक, स्वर्ग की राजधानी अमरावती हर सुखों से भरी थी और इन्हीं सुखों के कारण इसका स्वर्ग नाम सार्थक था. देवताओं ने कई वर्षों तक चले देवासुर संग्राम को जीत लिया था और इसके कारण उन्हें अब शत्रुओं का भय भी नहीं था.
महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज पूरी तरह तैयार है. उत्तर प्रदेश की इस धार्मिक नगरी में देश-विदेश से श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए हैं. पौष पूर्णिमा के दिन से महाकुंभ में दिव्य स्नान की परंपरा शुरू हो जाएगी. अनुमान है कि इस बार 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए पहुंचने वाले हैं. पुराण कथाएं कहती हैं कि महाकुंभ का आयोजन अमृत की खोज का परिणाम है, लेकिन यह कथा सिर्फ इतनी ही नहीं है.
देवताओं को मिला था श्राप आज हम, जिस पवित्र अमृत धारा में अध्यात्म की डुबकी लगा रहे हैं. उसकी परंपरा का बनना इतना आसान नहीं था. असल में अब जो हमारे लिए वरदान साबित हो रहा है, वह एक श्राप का परिणाम था. ऐसा श्राप जो देवताओं को मिला, जिससे एक समय मानवता खतरे में पड़ गई थी, लेकिन समय के साथ वही श्राप मानव समुदाय के लिए वरदान साबित हुआ.
स्कंदपुराण में दर्ज है कथा इस पूरी परंपरा के पीछे एक ऋषि का श्राप है जो आज वरदान बनकर हमारे सामने है. देवलोक से निकली इस परंपरा की धारा में मानवता के पुण्य का वरदान तो है ही, साथ ही यह नीति और नैतिकता की शिक्षा का आधार भी है. स्कंदपुराण में इस कथा का वर्णन है. इसके मुताबिक, स्वर्ग की राजधानी अमरावती हर सुखों से भरी थी और इन्हीं सुखों के कारण इसका स्वर्ग नाम सार्थक था. देवताओं ने कई वर्षों तक चले देवासुर संग्राम को जीत लिया था और इसके कारण उन्हें अब शत्रुओं का भय भी नहीं था.
स्वर्ग में आने वाली थी बड़ी विपत्ति कुल मिलाकर स्वर्ग में मन को प्रसन्न करने वाली हवा बह रही थी, उनमें फूलों की सुगंध घुली हुई थी और हर दिशा में नया संगीत था. इन सबका संयोजन इतना खूबसूरत होता कि कई बार गंधर्व अपनी तानों का गान छोड़कर उनका संगीत सुनने लग जाते थे. इसका असर ये था कि अब देवता भी धीरे-धीरे अपने कर्तव्यों को छोड़कर आमोद-प्रमोद में लगे रहते और उनके अधिपति इंद्र तो राग रंग में ऐसे डूबे थे कि अब उन्हें ज्ञात ही नहीं था कि संसार के प्रति भी उनका कुछ दायित्व है. वह गंधर्वों से दिन के आठों पहर नए-नए राग सुनते और सोमरस के मद में चूर रहते थे. एक बारगी तो यह सब सुख के चिह्न थे, लेकिन असल में यह आने वाली विपत्ति का शोर था.
जब अभिमानी हो गए थे इंद्रदेव इन सबके पीछे का कारण था देव-दानवों का वह युद्ध, जिसमें देवराज इंद्र ने विजय पाई थी. हालांकि उन्हें विजय त्रिदेवों (ब्रह्नमा-विष्णु-महेश) के कारण मिली थी, लेकिन विजय का अभिमान ऐसा हो गया कि वह अब सोच बैठे थे कि अब कोई आक्रमण होगा ही नहीं. देवगुरु बृहस्पति की चिंता भी यही थी. वह भविष्य की आशंका से कम चिंतित थे, लेकिन वर्तमान में संकट यह था कि राग-रंग में डूबे देवराज अब ग्रहमंडल की बैठक भी नहीं कर रहे थे. इससे एक बार फिर संसार का संतुलन बिगड़ने लगा था.
ऋषि दुर्वासा ने की थी इंद्रदेव को समझाने की कोशिश सप्तऋषियों ने इसके लिए चिंता जताई थी, लेकिन अभी हुए युद्ध के कारण वह भी इस शांति को भंग नहीं होने देना चाहते थे. लेकिन कई पक्ष बीत जाने के बाद अब उन्हें चिंता होने लगी थी. ग्रहमंडल की बैठक नहीं हुई तो नक्षत्रों का सारा विधान रुक सकता था. संतुलन बिगड़ सकता था. इस चिंता को दूर करने ही देवराज इंद्र से बैठक बुलाने का अनुरोध करने ही ऋषि दुर्वासा सप्तऋषियों के प्रतिनिधि बनकर देवलोक की ओर बढ़े.

आज तक ने NBA अवार्ड्स 2025 में कई महत्वपूर्ण पुरस्कार जीते हैं. इस समारोह में आज तक को नंबर एक हिंदी न्यूज चैनल का खिताब मिला जबकि इंडिया टुडे ग्रुप को बेस्ट अंग्रेजी न्यूज चैनल का अवार्ड प्रदान किया गया. सुप्रिया प्रसाद को बेस्ट न्यूज डायरेक्टर का सम्मान मिला और पचास साल पूरे होने पर इंडिया टुडे ग्रुप को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया. इस पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए क्या कहा? देखें वीडियो.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि यह बेहद खराब या खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है. राजधानी में एक्यूआई 500 के करीब पहुंच गया है, जिसने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप-4 के तहत कई पाबंदियों को लागू करने का निर्णय लिया है. इसमें कई गतिविधियों और सामानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा ताकि प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके.

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतदान जारी, 9 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में
पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतदान जारी है. वोटिंग सुबह 8 बजे बैलेट पेपर से शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चलेगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और चुनाव के नतीजे 17 दिसंबर को घोषित होंगे.

गुजरात के मेहसाणा जिले का एक दंपती और उनकी तीन साल की बेटी लीबिया में कथित तौर पर अगवा कर ली गई है. अपहरणकर्ताओं ने परिवार की रिहाई के बदले 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. पीड़ित परिवार पुर्तगाल बसने के इरादे से एजेंट के जरिए यात्रा कर रहा था. मामले की जानकारी केंद्र और राज्य सरकार को दे दी गई है.

इंडिया टुडे ग्रुप ने स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं जबकि आजतक ने अपने 25 वर्षों का सफर पूरा किया है. ENBA द्वारा इंडिया टुडे ग्रुप को विशेष सम्मान दिया गया. आजतक ने कई अवॉर्ड जीते. बेस्ट न्यूज डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले सुप्रिय प्रसाद ने यह सभी पुरस्कार इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को समर्पित किए. देखें वीडियो.








