
LSG संग मुकाबले से पहले SRH को बड़ा झटका, कोरोना पॉजिटिव हुआ ये स्टार खिलाड़ी
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है. लेकिन इससे पहले ही हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनके स्टार ओपनर ट्रेविस हेड कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और इस कारण वे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है. लेकिन इससे पहले ही हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनके स्टार ओपनर ट्रेविस हेड कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और इस कारण वे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. SRH के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने पुष्टि की कि हेड की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे टीम के साथ यात्रा नहीं कर सके.
विटोरी ने कहा, "उन्हें कोविड-19 हो गया था और दुर्भाग्यवश वे यात्रा नहीं कर सके. हम उम्मीद करते हैं कि वे अगले मैच के लिए पूरी तरह से ठीक होकर टीम में शामिल होंगे." बता दें कि SRH पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अब शेष मैचों में सम्मान की लड़ाई लड़ रही है. वहीं, LSG के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का एक मौका है, बशर्ते वे अपने शेष तीनों मैच जीतकर 16 अंकों तक पहुंच जाएं.
ट्रेविस हेड की अनुपस्थिति SRH के लिए एक बड़ी कमी होगी, क्योंकि वे टीम के शीर्ष क्रम के प्रमुख बल्लेबाज हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में सहायक रही है.
जानें किसका पलड़ा है भारी
आईपीएल इतिहास में हैदराबाद और लखनऊ के बीच अबतक 5 मैच खेले गए हैं. इनमें से एक मैच हैदराबाद ने जीता है बाकी सारे मैच लखनऊ ने जीते हैं.
कुल मैच- 5 हैदराबाद ने जीते- 1 लखनऊ ने जीते- 4 मैच.

IND vs NZ: टीम इंडिया का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' है ये खिलाड़ी... अश्विन ने वडोदरा वनडे के बाद बताया नाम
रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का मिस्टर कंसिस्टेंट बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी मैच में अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली और विराट कोहली के साथ निर्णायक साझेदारी की. अय्यर 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं और अगले मैच में इतिहास रच सकते हैं.












