
'Lots of love...' 2013 में ही ललित मोदी को सुष्मिता से हो गया था प्यार!
AajTak
ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ वैकेशन की फोटोज शेयर कीं और अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया. फोटोज में ललित और सुष्मिता काफी क्लोज दिखाई दे रहे हैं. शादी की बात पर ललित मोदी ने कहा- हम दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अभी शादी नहीं की है. हां, लेकिन जल्द ही ऐसा कर सकते हैं.
बिजनेसमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वे बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक्ट्रेस को टैग करते हुए लिखा- वे अभी केवल डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन एक दिन शादी भी करेंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों के पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिसमें ललित मोदी और सुष्मिता सेन चिटचैट करते हुए नजर आ रहे हैं.
ट्विटर पर वायरल हो रही दोनों की बातचीत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2013 से ही ललित मोदी और सुष्मिता सेन करीब आ रहे थे. वो खुलेआम सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे थे. उनके ट्वीट्स साल 2013 के हैं, जहां वे एक दूसरे को टैग कर ट्वीट कर रहे थे.
एक ट्वीट में सुष्मिता लिखती हैं- 'आप बहुत अच्छे हैं. हालांकि, वादे तोड़ने के लिए ही होते हैं. कमिटमेंट्स पूरे किए जाते हैं. चीयर्स लव.' इसके जवाब में ललित लिखते हैं- मेरे SMS का रिप्लाई करो.
एक ट्वीट में सुष्मिता अपनी जर्नी के बारे में अपडेट देती हैं, जिसपर ललित 'सेफ ट्रिप' कमेंट कर उन्हें विश करते हैं. जवाब में सुष्मिता- Lots Of Love कहती हैं. एक ट्वीट में ललित मोदी सुष्मिता से जिंदगीभर का वादा करते हुए दिखाई देते हैं.
अब इन 9 साल पुराने ट्वीट्स पर फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने कहा- अच्छी चीजें समय लेती हैं तो किसी ने कहा- फाइनली 9 साल बाद SMS का जवाब आ ही गया. वहीं, एक यूजर ने पूछा- सर, आप इंडिया कब आओगे?

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












