
LIVE: वर्ल्ड चैम्पियन बेटियों से थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात, PM आवास पहुंची टीम
AajTak
रविवार को भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. वर्ल्ड चैम्पियन बेटियों से पीएम मोदी की मुलाकात की लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए नई दिल्ली स्थित पीएम आवास पहुंच गई है. रविवार को भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. वर्ल्ड चैम्पियन बेटियों से पीएम मोदी की मुलाकात की लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
- पीएम आवास पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम. थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी से होगी मुलाकात.
- पीएम मोदी से मुलाकात के लिए होटल से रवाना होती टीम इंडिया का वीडियो-
जीत के बाद पीएम मोदी ने दी थी बधाई
पीएम मोदी ने महिला टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया था. पीएम मोदी ने लिखा था, 'आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत हुई. खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन स्किल, आत्मविश्वास और टीमवर्क दिखाया. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैम्पियंस को इस खेल को अपनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगी. टीम इंडिया को ढेरों बधाइयां.'
दिल्ली पहुंचने पर महिला टीम का हुआ था भव्य स्वागत

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












