
Life में आएं ऐसे बदलाव तो समझ लें Rahu का है अशुभ असर, इसके पीछे के कारण भी जानें
Zee News
जिंदगी में आमूलचूल परिवर्तन लाने वाले ग्रहों में शनि (Shani) और राहु (Rahu) शामिल हैं. इनकी शुभ-अशुभ दृष्टि व्यक्ति के जीवन पर बड़ा असर डालती है. यदि राहु अशुभ असर (Ashubh Asar)देने लगे तो जिंदगी में इसके संकेत (Indications) नजर आने लगते हैं.
नई दिल्ली: कुंडली (Kundali) में राहु (Rahu) की स्थिति बहुत मायने रखती है क्योंकि यदि यह शुभ (Shubh) हो तो व्यक्ति के दिमाग में अच्छे विचार आते हैं, वह सकारात्मक रहता है और जिंदगी (Life) में सफल (Successful) होता है. वहीं राहु की नकारात्मक स्थिति जातक को कई परेशानियां देती हैं. जातक को शारीरिक-मानसिक समस्याएं हो सकती हैं. कामों में असफलता मिलती है. लेकिन कई बार कुंडली में राहु की स्थिति (Rahu Position) अच्छी होने के बाद भी व्यक्ति को उसके शुभ प्रभाव नहीं मिलते हैं. इसके पीछे कई बाहरी कारण जिम्मेदार होते हैं. - यदि घर की दहलीज खराब हो गई हो या सीढ़ियों का गलत तरीके से निर्माण हुआ हो या सीढ़ियां खराब हो गईं हों तो कुंडली में राहु अच्छी स्थिति होने के बाद भी नकारात्मक फल देते हैं.More Related News
