
Laura Wolvaardt: WPL ऑक्शन में वर्ल्ड कप स्टार के लिए RCB-दिल्ली भिड़ गए! मिली छप्पड़फाड़ राशि
AajTak
साउथ अफ्रीका की वनडे कप्तान कप्तान लॉरा वोल्वार्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीकी कप्तान ने शानदार शतक जड़ा था, उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
WPL 2026 नीलामी में साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ट को लेकर जबरदस्त बोली लगी. उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. पिछले तीन सीजन वो गुजरात जायंट्स की ओर से खेल चुकी थीं. आखिरी मार्की खिलाड़ी के तौर पर जब वोल्वार्ट पर बोली लगनी शुरू हुई तो RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ने रुचि दिखाई और बोली को तेजी से बढ़ाया.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. कीमत 85 लाख तक पहुंची तो लगा कि RCB उन्हें ले जाएगी, लेकिन DC ने वापसी करते हुए बोली को 1.1 करोड़ तक पहुंचा दिया. आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने वोल्वार्ट को अपने साथ जोड़ लिया. यानी लॉरा को अपने बेस प्राइस से लगभग चौगुना राशि मिली.
Two champions, now playing together for Dilli 💙❤️ pic.twitter.com/8L3pIcMCd7
26 साल की लॉरा के WPL के आंकड़े की बात की जाए तो उन्होंने 13 मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने 26.30 के एवरेज और 125.73 के स्टाइक रेट से 342 रन बनाए हैं. सबसे पहले WPL के 2022/23 सीजन में खेलती दिखी थीं.
अश्विन ने भी दिल्ली कैपिटल्स के कदम की तारीफ की. उन्होंने एक्स पर लिखा- WPL नीलामी में दिल्ली ने बेहतरीन रणनीति दिखाई है. टीम ने जोरदार बोली लगाकर बाकी फ्रेंचाइजियों के पर्स पर दबाव बनाए रखा, वे भले ही दीप्ति शर्मा को नहीं ले सके, लेकिन लॉरा वोल्वार्ट जैसी फॉर्म में चल रही वर्ल्ड कप स्टार को हासिल कर उन्होंने स्मार्ट खरीदारी की है. यह सीजन दिल्ली के लिए बड़े बदलाव ला सकता है.
Delhi Capitals having a good auction so far, bidding hard and chipping away at the other auction purses.👌👌 Tried to get Deepti, but ended up with a solid buy in Laura wolvaardt. #WPLAuction pic.twitter.com/ewwxEK9lIl

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












