
Lalit Modi Career Story: बिजनेस से खेल में किस तरह घुसे ललित मोदी, बने थे सबसे युवा बीसीसीआई उपाध्यक्ष
AajTak
ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल का निधन कैंसर के कारण 2018 में हो गया था. अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं.
Lalit Modi Career Story: दिल्ली में रहने वाले अरबपति कृष्ण कुमार मोदी के घर 29 नवंबर 1963 को एक बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम ललित मोदी रखा गया. मारवाड़ी परिवार में जन्मे ललित मोदी को जीवन में पैसों की कोई कमी नहीं रही. उनके पिता 4 हजार करोड़ ब्रांड वैल्यू वाले मोदी ग्रुप के अध्यक्ष थे.
ललित के दादा राज बहादुर गुजरमल मोदी ने मोदीनगर की स्थापना की थी. ललित मोदी ने नैनीताल से पढ़ाई की. उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी चले गए. ललित मोदी ने 1986 में मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया. यहां तक आप समझ गए होंगे कि ललित मोदी का खेल से कोई नाता नहीं रहा. वह सिर्फ पढ़ाई में आगे रहे.
पढ़ाई के बाद ही ललित मोदी अपने पिता के बिजनेस को नया रंग में देने में जुट गए थे. उन्होंने खेल के साथ बिजनेस को आगे बढ़ाया. ललित मोदी ने 90 के दशक के शुरुआत में अपना करियर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक विरोधी के रूप में शुरू किया. तब वह स्पोर्ट्स पे चैनल्स डिस्ट्रिब्यूटिंग के रूप में एक बिजनेस खड़ा करने चाह रहे थे.
तब वह यह जानते थे कि लाइव स्पोर्ट्स उन कुछ चीजों में से एक है, जिसके लिए भारतीय टेलीविजन उपभोक्ता भुगतान करेंगे. मगर उन्हें इस बात का भी जल्दी ही ज्ञान हो गया कि सिस्टम को हराने के लिए उससे लड़ना नहीं, बल्कि उसमें अंदर जाना पड़ेगा.
हालांकि 2005 तक इसकी जद्दोजहद में जुटे रहे, लेकिन जब वह बीसीसीआई के सबसे युवा उपाध्यक्ष बने, तो सबकुछ बदल गया. वह पावर में आ गए थे और उन्होंने अपने साथ बोर्ड की ताकत बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने बोर्ड का रेवेन्यू एक बिलियन डॉलर तक पहुंचाया.
अपने बोर्ड के लिए ललित मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से भी भिड़ गए और पक्षपात का आरोप लगाया. ललित मोदी के इस व्यवहार के कारण इंटरनेशनल तौर पर उनके बहुत कम दोस्त बने. इसके अलावा अपने ही बोर्ड यानी बीसीसीआई के अंदर खानों में भी ललित मोदी के खिलाफ माहौल बनने लगा था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












