
Kia Syros Price Announced: बजट के बीच किआ ने लॉन्च की नई SYROS, कमाल के फीचर्स और कीमत है इतनी
AajTak
Kia Syros Launched: नई Kia Syros की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच, नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई एक्स्टर जैसे मॉडलों से है. कंपनी ने इस एसयूवी में 80 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया है.
Kia Syros Price & Features: आज देश की निगाहें मोदी सरकार की तीसरी पारी के पहले संपूर्ण बजट पर टिकी हुई हैं. इसी बीच साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. ये B-सेग्मेंट की SUV है जो सेल्टॉस और सॉनेट के बीच पोजिशन करती है. नई किआ सिरोस को कंपनी ने पिछले साल 19 दिसंबर को दुनिया के सामने पेश किया था अब इसकी कीमतों का ऐलान आज बजट वाले दिन कर दिया गया है. नई Kia Syros की शुरुआती कीमत 8,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच, नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई एक्स्टर जैसे मॉडलों से है.
लुक और डिजाइन:
Kia Syros के फ्रंट में एक शानदार लुक के लिए एक हाई-सेट बोनट दिया गया है. साथ ही बड़े एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स मिलते हैं. बम्पर में फॉक्स स्किड प्लेट के लिए सिल्वर एलिमेंट और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के लिए रडार मॉड्यूल देखने को मिलता है. कुल मिलाकर इस एसयूवी का फ्रंट काफी प्रभावी मालूम पड़ता है.
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें लंबी रूफ रेल, फ्लश डोर हैंडल, चंकी बी-पिलर और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग के साथ 17-इंच तक के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं. पहियों के उपर रेक्टेंगुलर शेप की बॉडी क्लैडिंग दी गई है. वहीं पीछे की तरफ एक बड़ा क्वार्टर ग्लास दिया गया है. देखने में ये एसयूवी आपको मारुति वैगनआर की भी याद दिला सकती है.
दूसरों के मुकाबले Kia Syros की साइज:
नोट: यहां पर सभी कारों की साइज मिमी में है.

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे पोस्ट वायरल हो जाते हैं,जो दिल को छू जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी ही एक घटना काफी वायरल हो रही है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चार साल के बाद नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह उससे होने वाले तनाव और कई तरह की परेशानी से जूझ रहा है. इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने इमोशन को शेयर किया है.










