
KGMU: वेतन की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज के हजारों कर्मचारियों का हल्ला बोल, OPD पर जड़ा ताला
AajTak
केजीएमयू में करीब 2000 से ज्यादा नियमित पैरामेडिकल, नर्सिंग, लिपिक समेत दूसरे संवर्ग के कर्मचारी हैं, जो लंबे से वेतनमान की मांग कर रहे थे. इसके अलावा 250 से ज्यादा डॉक्टर भी काला फीता बांधकर प्रशासन के खिलाफ विरोध जता रहे हैं.
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में ताला लगाकर मरीजों का इलाज बंद कर दिया है. कर्मचारी लंबे समय से वेतनमान की मांग कर रहे थे लेकिन सुनवाई न होने के बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कामकाज रोकने का फैसला लिया है. सुबह से मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में प्रदर्शकारी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
केजीएमयू के कर्मचारी लंबे समय से कैडर पुर्नगठन की मांग कर रहे थे. उनका कहना है कि अधिकारी जान बूझकर मामले को अटका रहे हैं जिससे हर महीने उन्हें हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है. सुनवाई न होने की वजह से कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज में कामकाज रोकने का फैसला लिया है.
2000 से ज्यादा कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल, पुलिस बल तैनात केजीएमयू में करीब 2000 से ज्यादा नियमित पैरामेडिकल, नर्सिंग, लिपिक समेत दूसरे संवर्ग के कर्मचारी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारी फिलहाल ओपीडी बंद करके अपना विरोध दर्ज करेंगे लेकिन फिर भी कोई रास्ता नहीं निकला तो वे कुलपति, कुलसचिव, वित्त समेत दूसरे विभागों में भी कामकाज नहीं होने देंगे. मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों प्रदर्शनकारियों की संख्या और हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
डॉक्टर्स भी जता रहे विरोध बताया जा रहा है कि केजीएमयू के कर्मचारियों के साथ 250 से ज्यादा डॉक्टर भी प्रशासन के रवैये का विरोध जता रहे हैं. उनका कहना है कि केजीएमयू अधिनियम व परिनियमावली में सरकार द्वारा प्रावधान के बावजूद डॉक्टर्स या टीचर्स को समान वेतन, पेमेट्रिक्स एवं ग्रेजुयटी जैसे सेवानिवृत्तिक लाभ नहीं दिया जा रहा. टीचर्स 29 अगस्त से काला फीता बांधकर शांति पूर्ण विरोध जता रहे हैं.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.









