
Kentucky Mammoth Cave: बढ़ती जा रही दुनिया की सबसे बड़ी गुफा की लंबाई, दिल्ली से वैष्णो देवी तक के बराबर 'गहरी'
Zee News
दुनिया की सबसे लंबी गुफा (Mammoth Cave) की लंबाई लगातार बढ़ती जा रही है.ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि गुफा की लंबाई 13 किमी और बढ़ गई है.
वॉशिंगटन: दुनिया की सबसे लंबी गुफा (Mammoth Cave) की लंबाई लगातार बढ़ती जा रही है. रिसर्चर की हालिया रिपोर्ट में पता चला है कि गुफा की लंबाई 13 किमी और बढ़ गई है.
बताते चलें कि अमेरिका के Kentucky में बनी Mammoth Cave की खोज यह गुफा 1969 में खोजी गई थी. उस दौरान गुफा की लंबाई कुल 65 मील यानी 105 किमी आंकी गई थी. उसके बाद वर्ष 1972 में Cave Research Foundation (CRF) ने गुफा के अंदर नए सिरे से खोज की.
More Related News
