
Joe Root Most Test Centuries: जो रूट के एक तीर ने चार खिलाड़ियों को निशाना बनाया, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ भी 'घायल'
AajTak
इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया. जो रूट ने नाबाद 142 और बेयरस्टो ने 114 रन बनाए. रूट ने शतक के साथ बनाया नया रिकॉर्ड...
Joe Root, Most Test Centuries: इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. इस बार भी उन्होंने एक तीर से चार खिलाड़ियों को निशाना बनाया है. इसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी हैं.
दरअसल, जो रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है. टेस्ट करियर में जो रूट का यह 28वां शतक रहा. इस तरह रूट ने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में चार खिलाड़ियों को एक साथ पीछे छोड़ा है.
यह चार प्लेयर विराट कोहली, स्टीव स्मिथ के अलावा साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई एलेन बॉर्डर हैं. इन सभी ने अब तक बराबर 27-27 टेस्ट शतक लगाए हैं. इनमें से कोहली और स्मिथ अभी खेल रहे हैं. ऐसे में उनके पास फिर से रूट को पछाड़ने का मौका है.
सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में रूट दूसरे इंग्लिश प्लेयर
जो रूट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में दूसरे इंग्लिश प्लेयर और ओवरऑल 17वें खिलाड़ी हैं. बता दें कि इंग्लैंड टीम के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले पूर्व प्लेयर एलेस्टर कुक टॉप पर हैं, जिन्होंने 161 टेस्ट में 33 शतक जमाए. दूसरे नंबर पर मौजूद जो रूट ने 121 टेस्ट में अब तक 28 शतक लगाए हैं. वहीं, ओवरऑल लिस्ट में लीजेंड सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट में 51 शतक के साथ टॉप पर काबिज हैं.
सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-5 प्लेयर

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












