
Jio यूजर्स को लगा झटका! ना चल रहा इंटरनेट और ना ही लग रहे Calls, लोगों ने Twitter पर निकाला गुस्सा
Zee News
Jio Network Down: Reliance Jio यूजर्स ने बताया है कि उनके Jio सिम कार्ड काम नहीं कर रहे हैं. कई यूजर कॉल करने या यहां तक कि इंटरनेट से कनेक्ट करने में असमर्थ हैं. ट्विटर पर JioDown टॉप ट्रेंड कर रहा है.
नई दिल्ली. Jio Network Down: जब कुछ दिन पहले फेसबुक नेटवर्क डाउनटाइम का सामना करना पड़ा, तो फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी प्रमुख सोशल मीडिया सेवाएं घंटों के लिए बंद हो गईं. अब लगता है जियो के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. रिलायंस जियो अपने नेटवर्क के साथ कुछ परेशानी का सामना कर रहा है, क्योंकि कई लोग अब हैशटैग JioDown के साथ अपनी चिंताओं को ट्वीट कर रहे हैं.
हैशटैग JioDown वर्तमान में ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है, जहां कई यूजर्स ने बताया है कि उनके Jio सिम कार्ड काम नहीं कर रहे हैं. कई यूजर कॉल करने या यहां तक कि इंटरनेट से कनेक्ट करने में असमर्थ हैं. ऐसा लग रहा है कि देश भर में Jio नेटवर्क के साथ कुछ समस्या है, जिससे यूजर्स नाराज हो गए हैं.
