
Jharkhand: मारुति कुमारी की मौत से भड़के लोग, शव रखकर प्रदर्शन, BJP नेता भी पहुंचे
AajTak
Dumka Girl Passes Away: अंकिता सिंह हत्याकांड के बाद झारखंड के दुमका में फिर एक युवक ने मारुति कुमारी नाम की लड़की को जिंदा जला दिया था. पीड़िता की शुक्रवार को रांची अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा उबाल पर है और मृत का शव रखकर धरना-प्रदर्शन हो रहा है.
मारुति कुमारी पेट्रोल हत्याकांड से झारखंड के लोगों का गुस्सा उबल पड़ा है. मृत छात्रा का शव दुमका-भागलपुर मेन रोड के नोनीहाट चौक पर रखकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी अब छात्रा के हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं, अब इस विरोध-प्रदर्शन में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और पूर्व समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हो गए हैं.
गौरतलब है कि कॉलेज में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट मारुति कुमारी को राजेश राउत नाम के एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था. बीते दिन बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. इससे पहले पीड़िता को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था.
घायल हालत में युवती ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि उसने शादी से इनकार कर दिया था. जिससे नाराज होकर सिरफिरे युवक ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. हालांकि, पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी पहले से विवाहित है और वह मारुति कुमारी से विवाह करना चाहता था, लेकिन महिला और उसका परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था.
मारुति और राजेश एक दूसरे को साल 2019 से जानते थे. पीड़िता के बयान के मुताबिक, आरोपी ने उसे अंकिता की तरह ही जान से मारने की धमकी दी थी. पता हो कि दुमका जिले में ही 12वीं कक्षा की छात्रा अंकिता सिंह को इसी साल अगस्त महीने में जलाकर मार दिया गया था.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










