
Jasprit Bumrah: WTC से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किल, चोट से ठीक नहीं हो रहा ये प्लेयर!
AajTak
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अभी तक फिट नहीं हुए हैं. वह पिछले पांच महीने से क्रिकेट से दूर हैं और अगले पांच महीने तक दूर ही रह सकते हैं. माना जा रहा है कि वह आईपीएल, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक फिट नहीं हो पाएंगे.
भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है और निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर हैं. लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खबर आई है, जसप्रीत बुमराह अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. ऐसे में उनका इंडियन प्रीमियर लीग-2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में हिस्सा लेना मुश्किल हो सकता है. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की चोट काफी गंभीर है और उनकी रिकवरी में उम्मीद से ज्यादा इंतज़ार करना पड़ सकता है. पिछले पांच महीने से क्रिकेट से दूर जसप्रीत बुमराह पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ से वापसी करने वाले थे. लेकिन उनकी वापसी को टाला गया, फिर खबर आई कि वह आईपीएल में वापस आ सकते हैं. माना जा रहा था कि वह आईपीएल में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत खेल सकते हैं, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं लग रहा है. ऐसे में अब बीसीसीआई का टारगेट जसप्रीत बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए फिट करना है. यह वर्ल्ड कप भारत में ही होना है और टीम इंडिया इसे जीतने की प्रबल दावेदार है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह की कमर में तकलीफ हुई है, जिसकी वजह से वह लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं.
भारतीय टीम इस दौरान कई अहम मुकाबले और टूर्नामेंट खेल रही है. जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया ने एशिया कप, टी-20 वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ खेल ली है. आने वाले वक्त में आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी है. ऐसे में टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह के बिना ही इतिहास रचना होगा.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












