
James Anderson: तेज गेंदबाज जेम्स एंडरनस ने तोड़ा 110 साल पुराना रिकॉर्ड, इस तरह बने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
AajTak
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 40 साल की उम्र में टेस्ट विकेट लेते ही 110 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है. एंडरसन 40 साल की उम्र में टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में विकेट लेते ही यह उपलब्धि हासिल की है.
James Anderson: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की उम्र 40 साल है, मगर उनकी फिटनेस और फुर्ती किसी युवा से कम नहीं लगती. वह इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने विकेट लेते ही 110 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है.
बता दें कि इस समय साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 17 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इसमें मैच के दूसरे दिन एंडरसन ने एक विकेट लिया.
इस तरह एंडरसन ने तोड़ा 110 साल पुराना रिकॉर्ड
एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के ओपनर और कप्तान डीन एल्गर को क्लीन बोल्ड किया. इस तरह एंडरसन 40 साल की उम्र में टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. यह कह सकते हैं कि वह टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं. अब तक क्रिकेट जगत में कोई भी गेंदबाज 40 की उम्र में विकेट नहीं ले सका है.
इससे पहले विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेदबाज सिडनी बार्नेंस के नाम था. उन्होंने 39 साल 52 दिनों की उम्र में विकेट लिया था. बार्नेंस ने यह उपलब्धि आज से 110 साल पहले यानी 1912 में हासिल की थी. फिलहाल, जेम्स एंडरसन की उम्र 40 साल और 19 दिन है. वह हाल ही में 30 जुलाई को ही 40 साल के हुए हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












