
James Anderson: तेज गेंदबाज जेम्स एंडरनस ने तोड़ा 110 साल पुराना रिकॉर्ड, इस तरह बने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
AajTak
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 40 साल की उम्र में टेस्ट विकेट लेते ही 110 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है. एंडरसन 40 साल की उम्र में टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में विकेट लेते ही यह उपलब्धि हासिल की है.
James Anderson: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की उम्र 40 साल है, मगर उनकी फिटनेस और फुर्ती किसी युवा से कम नहीं लगती. वह इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने विकेट लेते ही 110 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है.
बता दें कि इस समय साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 17 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इसमें मैच के दूसरे दिन एंडरसन ने एक विकेट लिया.
इस तरह एंडरसन ने तोड़ा 110 साल पुराना रिकॉर्ड
एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के ओपनर और कप्तान डीन एल्गर को क्लीन बोल्ड किया. इस तरह एंडरसन 40 साल की उम्र में टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. यह कह सकते हैं कि वह टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं. अब तक क्रिकेट जगत में कोई भी गेंदबाज 40 की उम्र में विकेट नहीं ले सका है.
इससे पहले विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेदबाज सिडनी बार्नेंस के नाम था. उन्होंने 39 साल 52 दिनों की उम्र में विकेट लिया था. बार्नेंस ने यह उपलब्धि आज से 110 साल पहले यानी 1912 में हासिल की थी. फिलहाल, जेम्स एंडरसन की उम्र 40 साल और 19 दिन है. वह हाल ही में 30 जुलाई को ही 40 साल के हुए हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











