
Isha Ambani Baby name: ईशा अंबानी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, जानेें उनके नाम का मतलब
AajTak
19 नवंबर 2022 को ईशा अंबानी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. परिवार ने बच्चों का नाम भी बताया है. बच्चों का नाम आदिया और कृष्णा है. ईशा और आनंद पहली बार माता-पिता बने हैं. ईशा और आनंद 3 साल बाद माता पिता बने हैं. आइए जानते हैं कि अंकज्योतिष के अनुसार ईशा और आनंद के बच्चों के नाम का मतलब क्या है.
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 19 नवंबर 2022, शनिवार को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के जुड़वा बच्चों का नाम आद्या और कृष्णा है. ईशा और आनंद की शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई थी और ये दोनों 3 साल बाद माता पिता बने हैं. अंबानी और पीरामल परिवार ने रविवार को मीडिया को बयान देते हुए बताया कि, हमारे बच्चों ईशा और आनंद को 19 नवंबर 2022 को जुड़वा बच्चों का आशीर्वाद मिला है. ईशा और आनंद पहली बार माता-पिता बने हैं. आइए जानते हैं कि अंकज्योतिष के अनुसार ईशा और आनंद के बच्चों के नाम का मतलब क्या है.
ईशा और आनंद के बच्चों का नाम
आदिया के नाम का अर्थ
ईशा अंबानी की बेटी का नाम आद्या है जिसका अर्थ है "शुरुआत या पहली शक्ति". आदिया का मूलांक 5 है. अंकज्योतिष 5 के मुताबिक आदिया का अर्थ है तरक्की प्रिय, मजबूत, दूरदर्शी, साहसी, खर्चीला, स्वतंत्र प्रेमी, बेचैन और आध्यात्मिक है.
कृष्णा के नाम का अर्थ
ईशा अंबानी के बेटे का नाम कृष्णा है जिसका अर्थ है "प्रेम, शांति और स्नेह". कृष्णा का मूलांक है 8. अंकज्योतिष 8 के मुताबिक कृष्णा का अर्थ है प्रेमी, शक्ति प्राप्त करने वाले, भौतिकवाद, आत्मनिर्भर और लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले आदि. वहीं कृष्णा भगवान विष्णु के अवतार का भी नाम है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












