
IPL: 22 साल के गेंदबाज की 'रॉकेट' गेंद पर चकमा खा गए धोनी, उखड़ गया स्टंप, VIDEO
AajTak
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 22 साल के तेज गेंदबाज हरिशंकर रेड्डी की जबरदस्त गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. रेड्डी की गेंद में इतनी रफ्तार थी कि धोनी का लेग स्टंप तक उखड़ गया.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स जमकर तैयारी कर रही है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टीम का प्रैक्टिस सेशन चल रहा है, जिसमें खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह लंबे-लंबे शॉट लगाते दिखे. इस बीच, धोनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/dwBOp7aeyh चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी 22 साल के तेज गेंदबाज हरिशंकर रेड्डी की जबरदस्त गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. रेड्डी की गेंद में इतनी रफ्तार थी कि धोनी का लेग स्टंप तक उखड़ गया. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह हरिशंकर रेड्डी रन-अप से आते हैं और धोनी को गेंदबाजी करते हैं. हरिशंकर रेड्डी की गेंद की रफ्तार इतनी थी कि धोनी उसे समझ नहीं पाए और गेंद उनका लेग स्टंप उखाड़ देती है.More Related News

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












