
IPL 2025: आईपीएल में आज फैन्स को मिलेगा डबल डोज... टकराएंगी धुरंधर टीमें, धोनी-यशस्वी पर निगाहें
AajTak
आईपीेएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मैच में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर होगी. फिर दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.
IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में 5 अप्रैल (शनिवार) को दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टक्कर होगी. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. चेन्नई ने इस सीजन तीन में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने अपने दोनों मैच जीते हैं. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ का खेलना संदिग्ध है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर सकते हैं. दूसरी ओर अक्षर पटेल दिल्ली की कप्तानी करते नजर आएंगे.
संजू सैमसन संभालेंगे राजस्थान की कमान
दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होना है. यह मैच मुल्लांपुर के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे बजे से शुरू होगा. इम मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे, वहीं राजस्थान की कमान संजू सैमसन संभालेंगे. सैमसन पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते शुरुआती तीन मैचों में बतौर बल्लेबाज खेले थे. ऐसे में रियान पराग ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था.
दिल्ली-चेन्नई के बीच चेपॉक में होने वाले मैच में स्पिनर्स निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. ऐसी परिस्थितियों में दिल्ली के लिए कुलदीप और चेन्नई के लिए नूर अहमद की भूमिका महत्वपूर्ण बन गई है. कुलदीप का इकोनॉमी रेट अभी तक 5.25, जबकि नूर का 6.83 है. बीच के ओवरों में ये दोनों स्पिनर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं. अगर बल्लेबाजी की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स को आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम और अनुभवी केएल राहुल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
दिल्ली की टीम में फाफ डु प्लेसिस की मौजूदगी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है क्योंकि साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज लंबे समय तक चेन्नई की टीम का हिस्सा रहा था. डु प्लेसिस यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह अवगत हैं. उनके अनुभव का फायदा जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल जैसे बल्लेबाजों को जरूर मिलेगा.
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के पास शिवम दुबे को छोड़कर मध्यक्रम में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं दिखाई दे रहा है जो अंतिम 10 ओवरों में 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की तेज गेंदबाजों के सामने कमजोरी खुलकर सामने आ गई है. चेन्नई की ओर से अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.









