
IPL 2024, RCB vs KKR Match: आईपीएल में आज उतरेगी विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज... कोहली ब्रिगेड से कोलकाता की टक्कर
AajTak
IPL 2024, RCB vs KKR Match: आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. केकेआर का यह दूसरा मैच है. जबकि आरसीबी का तीसरा मुकाबला होगा.
IPL 2024, RCB vs KKR Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज (29 मार्च) बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजों की फौज उतरने वाली है. ऐसे में यह मुकाबला भी हाईस्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है. दरअसल, इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी.
RCB में बल्लेबाजों की लिस्ट विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस से शुरू होती है, जो ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार से होते हुए अनुज रावत, दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर पर आकर रुकती है. यह महास्कोर बनाने और उसे चेज करने का दम रखते हैं.
अकेले के दम पर मैच पलट सकते हैं ये खिलाड़ी
दूसरी ओर केकेआर टीम में धमाकेदार बल्लेबाजी की शुरुआत फिल साल्ट और सुनील नरेन करते हैं. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में वेंकटेश अय्यर, कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतिश राणा जिम्मेदारी संभालते हैं.
उसके बाद रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल किसी भी मजबूत गेंदबाजी को ढेर करने का दम रखते हैं. दोनों ही टीमों के ये वो खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने की ताकत रखते हैं.
आरसीबी Vs केकेआर हेड-टु-हेड

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












