
IPL 2024 Orange Cap Virat Kohli: महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधर ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को पछाड़ा... ऑरेंज कैप की रेस में निकले आगे
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच धांसू मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब ने चेन्नई को उसी के घर में 7 विकेट से शिकस्त दी. इस मैच में फिफ्टी जमाते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है.
IPL 2024 Orange Cap Virat Kohli Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन जैसे-जैसे रोमांचक मुकाबलों के साथ फाइनल की ओर बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से खिलाड़ियों के बीच रनों और विकटों के मामले में टॉप पर रहने की रेस भी तेज हो गई है. रनों के मामले में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच तूफानी रफ्तार वाली रेस लगी हुई है.
बुधवार (1 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच धांसू मुकाबला खेला गया. इस मैच से पहले सबसे ज्यादा 500 रन बनाकर कोहली ने ऑरेंज कैप अपने पास रखी हुई थी. मगर इस मुकाबले में ऋतुराज ने धमाकेदार पारी खेली और कोहली को पछाड़ दिया.
औसत के मामले में कोहली अब भी दमदार
यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जिसमें ऋतुराज ने 48 गेंदों पर 62 रनों की धांसू पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप के मामले में कोहली को पछाड़ दिया और ये ताज अपने नाम कर लिया है. IPL 2024 में अब ऋतुराज के नाम 10 मैचों में 509 रन दर्ज हो गए हैं.
ऋतुराज ने अपने इस सीजन के सफर में एक शतक और 4 फिफ्टी भी लगाई हैं. उनका औसत 63.62 का रहा है. ऋतुराज के नाम सबसे ज्यादा 53 बाउंड्री भी दर्ज हैं. रनों के मामले में दूसरे नंबर पर कोहली हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 71.42 के दमदार औसत से 500 रन बनाए हैं. कोहली ने भी एक शतक और 4 ही फिफ्टी लगाई हैं.
IPL 2024 में अब तक (1 मई) सबसे ज्यादा रन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











