
IPL 2024 MI vs CSK Match LIVE Score: हार्दिक पंड्या ने जीता टॉस... धोनी की चेन्नई टीम करेगी पहले बल्लेबाजी
AajTak
IPL 2024 MI vs CSK Match LIVE Score: आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों का इस सीजन में यह अपना छठा मैच है. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने 5 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने 5 में से 2 ही मैच जीते हैं.
IPL 2024 MI vs CSK Match LIVE Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
मुंबई और चेन्नई ने अब तक इस सीजन में 5-5 मैच खेले हैं, जिसमें से ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने 2 ही मैच जीते हैं.
चेन्नई ने शुरुआत 2 मैच जीते थे, मगर उसके बाद लगातार 2 मैच गंवाए. मगर पिछले मैच में चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी शिकस्त दी थी. दूसरी ओर मुंबई ने शुरुआत बेहद खराब की थी. उसने लगातार 3 मैच हारकर हैट्रिक बनाई. मगर उसके बाद लगातार 2 मैच जीतकर अच्छी वापसी भी की है.
मुंबई के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी
महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम का सामना जब भी रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से हुआ है, तब सीएसके कमजोर ही नजर आई है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 38 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 21 मैच मुंबई ने जीते हैं. चेन्नई को 17 में जीत हासिल हुई है.
हालांकि मुंबई और चेन्नई के बीच पिछले 5 मुकाबलों का रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें धोनी की सीएसके टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. इन 5 मुकाबलों में से 4 बार चेन्नई ने अपना दबदबा दिखाया है और मुंबई को शिकस्त दी है. सिर्फ एक बार मुंबई को जीत मिली.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












