
IPL 2024 Hardik Pandya: अब मुंबई में क्या होगा? हार्दिक, हूटिंग और IPL के नए हंगामे पर इस दिग्गज के बेबाक बोल
AajTak
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी को लगता है कि मुंबई इंडियंस की टीम जब अपना पहला घरेलू आईपीएल मैच खेलेगी तो कप्तान हार्दिक पंड्या को और अधिक हूटिंग का सामना करना पड़ सकता है. मुंबई अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच 1 अप्रैल को खेलेगी.
Mumbai Indians captain Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस (MI) की टीम जब अपना पहला घरेलू आईपीएल मैच खेलेगी तो कप्तान हार्दिक पंड्या को और अधिक हूटिंग का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी का मानना है. हालांकि उन्हें लगता है कि इस स्टार क्रिकेटर के पास इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए जरूरी धैर्य है. इस सीजन में मुंबई अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच 1 अप्रैल को खेलेगी.
अहमदाबाद मैच में पंड्या की हो चुकी है हूटिंग
सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह लेने वाले हार्दिक रविवार को जब अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेलने उतरे तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों ने उनकी हूटिंग की थी.मुंबई इंडियंस की टीम टाइटन्स से वह मुकाबला 6 रनों से हार गई और अगले हफ्ते सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपना पहला घरेलू मैच खेलेगी.
Pep talk ❌ Ro talk 🧠 ✅💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #SRHvMI pic.twitter.com/lY12aUo7v7
'मुंबई में थोड़ी अधिक हूटिंग होने वाली है...'
मनोज तिवारी ने पीटीआई से कहा, ‘आपको यह देखना होगा कि मुंबई में उनका स्वागत कैसे किया जाता है. मुझे लगता है कि यहां उनकी थोड़ी अधिक हूटिंग होने वाली है क्योंकि एक प्रशंसक के रूप में (मुंबई या रोहित शर्मा के प्रशंसक के रूप में) किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि कप्तानी हार्दिक को दी जाएगी.’

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












