
IPL 2024, DC vs MI Playing XI: हार्दिक पंड्या से पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे ऋषभ पंत, ये हो सकती है दिल्ली-मुंबई की प्लेइंग 11
AajTak
आईपीएल 2024 में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले 7 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच नंबर-43 में शनिवार (27 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली में स्टेडियम में खेला जाएगा. ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आठ में से चार मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आठ में से तीन मैच जीते हैं. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है. डेविड वॉर्नर और ईशांत शर्मा इंजरी के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की वापसी हो सकती है. शेफर्ड पिछले मैच से बाहर रहे थे और नुवान तुषारा को चांस मिला था.
Toli's ROAR 🤝 Toli's CHEER 💙@dc_toli pic.twitter.com/8jyoLCSbiU
DC vs MI हेड टू हेड
देखा जाए तो मौजूदा आईपीएल सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले 7 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया था, जिसमें मुंबई ने 29 रनों से जीत हासिल की थी. आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 19 और दिल्ली कैपिटल्स ने 15 मैचों में जीत दर्ज की.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











