
IPL 2023 Auction: ऑक्शन में धमाल मचाएंगे ये अनकैप्ड भारतीय सितारे, जमकर होगी धन-वर्षा!
AajTak
आईपीएल 2023 को लेकर 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाना है. अबकी बार ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों पर बीली लगनी है जिसमें से 275 भारतीय हैं. आइए जानते उन पांच अनकैड खिलाड़ियों के बारे में जिनपर नीलामी में तगड़ी बोली लग सकती है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार (23 दिसंबर) को कोच्चि में आईपीएल के अगले सीजन को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. इस नीलामी को लेकर क्रिकेट फैन्स, खिलाड़ियों एवं सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों की नजरें टिकी हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से जारी सूची के मुताबिक मिनी नीलामी में कुल 405 खिलाड़ियों पर बीली लगनी है. इन 405 खिलाड़ियों में 275 भारतीय खिलाड़ी भी हैं. भारतीय खिलाड़ियों में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अबतक इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है यानी कि वे फिलहाल अनकैप्ड प्लेयर हैं. आइए जानते उन पांच अनकैड खिलाड़ियों के बारे में जिनपर नीलामी में तगड़ी बोली लग सकती है...
क्लिक करें- आईपीएल नीलामी में शामिल होंगे ये 5 उम्रदराज खिलाड़ी, जानिए कौन होगा मालामाल
एन जगदीशन: पिछले सीजन में नारायण जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे लेकिन उन्हें सिर्फ दो मुकाबलों में खेलने का मौका मिला. 27 साल के एन. जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान एक के बाद एक पांच शतक बनाए. जगदीशन से पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था. उस फॉर्म को जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी में भी कायम रखा है और हाल ही में 77 गेंदों पर शतक बनाया था. गुजरात टाइटन्स जैसी टीम को दूसरे विकेटकीपर की तलाश है. ऐसे में जगदीशन एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
मुकेश कुमार: 29 साल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. इसके साथ ही वह सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत की एकदिवसीय टीम का भी हिस्सा थे. बिना आईपीएल में एक भी मैच खेले मुकेश कुमार ने यह कामयाबी हासिल की है जो काफी तारीफ योग्य है. मुकेश अच्छी लेंथ से बाॉलिंग करने में माहिर हैं और डेथ ओवर्स में भी वह काफी कारगर होते हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नेट गेंदबाज के तौर पर बुलाया था लेकिन कोविड-19 के कारण वह शामिल नहीं हो पाए.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












