
IPL 2022 Delhi Capitals: ऋषभ पंत की कप्तानी में इतिहास रचना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स, पहले खिताब पर नज़र
AajTak
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कोई भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. अब ऋषभ पंत जैसे युवा कप्तान की अगुवाई में टीम के पास इतिहास रचने का मौका है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए सभी टीमें तैयार हैं और इस बार कई टीमें ऐसी हैं जो अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी. दिल्ली कैपिटल्स भी इसमें से एक टीम है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली इस टीम ने अभी तक कोई भी खिताब नहीं जीता है, ऐसे में कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर टीम की नज़र इतिहास रचने पर होगी.
साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा दिल्ली अभी तक सिर्फ एक ही बार फाइनल में पहुंच पाई है. इस टीम की कमान गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के हाथ में रही है. लेकिन ऋषभ पंत ने जब से जिम्मेदारी संभाली है, टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
इस बार मेगा ऑक्शन में टीम की ओर से पूरा कलेवर बदलने की कोशिश की है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़) को रिटेन किया था.
इनके अलावा मेगा ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन, डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर समेत अन्य कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में किया है.
IPL में दिल्ली कैपिटल्स • 2008- चौथे स्थान पर • 2009- तीसरे स्थान पर • 2010- 5वें स्थान पर • 2011- 10वें स्थान पर • 2012- तीसरे स्थान पर • 2013- 9वें स्थान पर • 2014- 8वें स्थान पर • 2015- 7वें स्थान पर • 2016 -छठे स्थान पर • 2017- छठे स्थान पर • 2018- 8वें स्थान पर • 2019- तीसरे स्थान पर • 2020- उपविजेता • 2021 तीसरे स्थान पर
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











