
IPL 2022 DC vs GT: गुजरात ने दिल्ली 14 रनों से हराया, शुभमन गिल ने बनाए 84 रन, देखें स्पेशल शो रन बरसे
AajTak
आईपीएल 2022 के दसवें मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रनों से हरा दिया है. 172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 171 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 84 और हार्दिक पंड्या ने 31 रनों का योगदान दिया. मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और खलील अहमद ने दो खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा ललित यादव ने 25 और रोवमैन पॉवेल ने 20 रनों का योगदान दिया. गुजरात टाइटन्स की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 4 और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












