
IPL 2022: नए लुक में दिखेगी दिल्ली कैपिटल्स, वीडियो शेयर कर नई जर्सी लॉन्च की
AajTak
दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने नए सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. दिल्ली टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए नई जर्सी लॉन्च की है...
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. इसका फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजीज ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस नए सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पूरी तरह से नए लुक में नजर आएगी.
दरअसल, दिल्ली फ्रेंचाइजी ने नए सीजन के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. दिल्ली टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए नई जर्सी लॉन्च की है. जर्सी के फ्रंट साइड में टाइगर की दहाड़ वाला लोगो लगाया गया है. पीछे की तरफ पंजे के निशान हैं.
पंत की कप्तानी में पहला खिताब जीतने उतरेगी दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथ में है. वह अपनी टीम को पहली बार खिताब जिताने के लिए मैदान में उतरेंगे. दिल्ली टीम ने अब तक सिर्फ एक बार 2020 सीजन में फाइनल खेला था, तब मुंबई इंडियंस ने शिकस्त दी थी. दिल्ली टीम ने अब तक 6 बार प्लेऑफ खेला, लेकिन एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी.
🎥 | #NayiDilliKiNayiJersey ➡️ In all its glory 💙❤️#YehHaiNayiDilli #IPL2022 pic.twitter.com/D8vwyr4fdt
शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












